1 अप्रैल से रुक जाएंगे ग्राम पंचायतों में मनरेगा के काम

द्वाराहाट। आज ब्लॉक सभागार में प्रधान संगठन की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विगत 1 वर्ष से मनरेगा के श्रमिकों का भुगतान नही होने के कारण ग्राम प्रधान संगठन ने 1 अप्रैल 22 से मनरेगा के कार्य ना करने का ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को से दिया।
क्योंकि पैसे के अभाव में सरकार की यह जन कल्याणकारी योजना धरासायी होने की कगार पर है।
साथ ही उन्होंने इंडसलैंड बैंक से आ रही समस्याओं, रॉयल्टी के पैसों की जानकारी ना मिलना, आपदा में गांव में हुई टूट फूट का अभी तक कोई समाधान नहीं निकलने पर बहुत नाराजगी जताई गई और सरकार से जल्द से जल्द इस विषय कोई संज्ञान में लेने को कहा है।

उक्त बिंदुओं पर सार्थक निर्णय नहीं निकलने की स्थिति में 1 अप्रैल 2022 से मनरेगा के सारे काम ठप हो जाएंगे और 5 अप्रैल 22 को ब्लॉक मुख्यालय की तालाबंदी करी जाएगी।
इस अवसर पर नरेंद्र अधिकारी, प्रकाश अधिकारी, रमेश बोरा, गोविंद अधिकारी, गिरधर किरौला, रेखा गोस्वामी, सतीश उपाध्याय, दीवान अधिकारी समेत समस्त प्रधान मौजूद रहे।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)