द्वाराहाट पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार, वाहन सीज

अल्मोड़ा/द्वाराहाट। पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा दिये गये निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा कोविड कर्फ्यू का फायदा उठाकर मादक पदार्थो की अवैध रूप से तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम कें 31 मई को उ0नि0 धर्मेन्द्र, उ0नि0 मोहन सोन, का0 सुंदर, का0 नारायण द्वारा ग्राम रवाड़ी में वाहन संख्या- यूके-01ए-2718 मारूति अल्टो कार से सुन्दर सिंह अधिकारी पुत्र दीवान सिंह निवासी- बसुलीसेरा बग्वालीपोखर को 4 पेटी में देसी गुलाब मार्का अवैध शराब (कीमत- 13440 रूपये) के साथ गिरफ्तार कर थाना द्वाराहाट में आबकारी अधिनियम, आपदा प्रबन्धन अधिनियम और महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version