डयूटी से गायब 22 चिकित्सकों को नोटिस जारी

गायब रहने के बावजूद फर्जी तरीके से हाजिरी लगा रहे थे डॉक्टर

हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा से गायब रहने वाले 22 चिकित्सकों को प्राचार्य डॉ. आरजी नौटियाल ने नोटिस जारी किया है। इसमें कई डॉक्टर ऐसे हैं जो डयूटी पर नहीं आ रहे थे। पर फर्जी तरीके से अपनी हाजिरी दर्ज करवा रहे थे। कई विभागाध्यक्ष तो ऐसे हैं जो अपने अधिनस्थ काम करने वाले रेजीडेंट एवं अन्य फैकल्टी की न तो उपस्थिति देख रहे हैं और न ही उनसे विभागीय कार्य ले रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल की औसत ओपीडी 400 भी नहीं पहुंच पा रही। जिस कारण अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस की मान्यता पाने में दिक्कतें पेश आ सकती हैँ। इसलिए ओपीडी के न्यूनतम मानको को पार करने के लिए सभी वरिष्ठ डॉक्टर एवं स्टाफ के सहयोग की जरूरत है। प्राचार्य ने नोटिस में चेताया कि यदि फैकल्टी सदस्यों की ओर से भविष्य में अनुपस्थित रहने या फिर दूसरी तरह की कोई लापरवाही पेश आई तो वेतन रोकने के साथ ही वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट में भी इसे उल्लेखित किया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!