
बागेश्वर(आरएनएस)। कोतवाली में तैनात ऐठाण निवासी पीआरडी जवान के ड्यूटी के दौरान सीने में तेज दर्द उठा। साथी उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जवान के सेवानिवृत्ति के दो साल रह गए थे। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय हरीश राम पुत्र श्याम राम कपकोट के ऐठाण गांव निवासी थे। वह कोतवाली में पीआरडी जवान के पद पर में तैनात थे। शुक्रवार की रात वह एसबीआई तिराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। करीब दस बजे उनके सीने में अचानक तेज दर्द उठा। साथ में तैनात अन्य पीआरडी के जवानों ने उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया की इससे पहले दो बार उनको अटैक आ चुका था। इस बार उनके सीने में तेज दर्द होने से उनकी मौत हो गई है। उपचार कर रही डॉ. लता ने बताया की उनका उपचार किया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हालांकि मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखा। शनिवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के चार बच्चे हैं। घटना के बाद से गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

