ड्यूटी के दौरान फैक्ट्री श्रमिक की मौत, परिजन बोले फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही

रुद्रपुर। ग्राम शिमला स्थित फैक्ट्री में ड्यूटी के दौरान एक श्रमिक की मौत हो गयी। श्रमिक के परिजनों ने उसकी मौत की वजह फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही बताई है। कोतवाल ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। जीवन लाल (43 वर्ष) पुत्र नंदलाल निवासी नई सुनहरी वार्ड 11 किच्छा अपने जीवन यापन के लिए ग्राम शिमला स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था। बुधवार सुबह वह ड्यूटी करने के लिए फैक्ट्री गया था। देर सांय उसके रिश्तेदार शिवलाल को सूचना मिली कि जीवन लाल की तबीयत खराब हो गयी है। शिवलाल का आरोप है कि जब वह फैक्ट्री पहुंचा तो गेट पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने गेट नहीं खोला। जिसमे काफी समय खराब हो गया। गेट खुलने के बाद जीवन लाल को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जीवन लाल के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलाहल अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।