ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत पर वनकर्मियों को भी मुआवजा

देहरादून। वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की अगर ड्यूटी के दौरान कोरोना से मौत होती है तो उन्हें भी पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की तर्ज पर मुआवजा दिया जाएगा। वन मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई वन संरक्षकों की बैठक में ये आश्वासन दिया।
वन मंत्री ने कहा कि वनकर्मी भी फ्रंटलाइन वर्कर की तरह जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं। ऐसे में वे भी मुआवजे के हकदार हैं। वे कोशिश करेंगे की सरकार की तरफ से उनके लिए भी मुआवजे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने ये भी आश्वासन दिया कि पुलिस व स्वास्थ्यकर्मियों की तरह वनकर्मियों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना टीका लगवाया जाए। उन्हेांने सभी को सलाह दी कि वे ड्यूटी के साथ साथ अपने व परिवारों की सुरक्षा का भी ख्याल रखें। साथ ही उन्होंने कोरोना के बीच ही प्रकृति की सुरक्षा के लिए इस साल भी बरसात में प्लांटेशन को लेकर तत्पर रहने को कहा। ये भी कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोकल प्रजातियों का प्लांटेशन हर डिवीजन वार किया जाए। बैठक में पीसीसीएफ राजीव भर्तरी, सीईओ कैंपा जेएस सुहाग,चीफ गढ़वाल सुशांत पटनायक सहित तमाम वन संरक्षक मौजूद रहे।


Exit mobile version