ड्यूटी जाते समय नाले के तेज बहाव में बहा एलएंडटी कर्मचारी, मौत
विकासनगर(आरएनएस)। कालसी थाना प्रभारी भुवन चंद पुजारी ने बताया कि सुबह जुड्डो, कालसी से लगभग तीन-चार किलोमीटर आगे एक व्यक्ति के नाले में बहने के कारण मृत्यु होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वहां जानकारी करने पर पता चला कि गुरुवार रात को लखवाड़ बांध परियोजना का एक कर्मचारी मोटर साइकिल से ड्यूटी पर जा रहा था। जाते समय रास्ते में नाले में आ रहे तेज बहाव में बहकर वह सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। सुबह जब लोगों ने मोटरसाइकिल देखी तब जाकर कर्मचारी के बहने की बात पता चली। जिसके बाद स्थानीय लोगों ओर कर्मचारियों द्वारा उसे खाई से निकाला। मृतक की पहचान योगेश कुमार पुत्र भगवान दास निवासी कुंवरपुर, बदायूं के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक कंपनी में ठेकेदार के साथ वेल्डिंग का काम करता था। मृतक के पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।