धार्मिक स्थलों में बांटे डस्टबिन
अल्मोड़ा। पर्यावरण के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रहे शिक्षक जमुना प्रसाद तिवारी ने लॉकडाउन के दौरान खुद तैयार किये डस्टबिन धार्मिक स्थलों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सामाजिक स्थलों में बांटना शुरू कर दिया है। तिवारी वर्तमान में राइका बटुलिया में जीव विज्ञान के प्रवक्ता हैं। जिन्हें पर्यावरण सहित शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने पर राज्यपाल एवं शैलेश मटियानी पुरस्कार मिल चुका है। तिवारी इससे पूर्व भी कंटर अभियान चलाकर अपने विद्यालय सहित जिले के कई विद्यालयों के प्रेरणा श्रोत बने हैं। मंगलवार को तिवारी ने दूरस्थ क्षेत्र पैठानी, सिमलगाव, नौरी,सुनाडी आदि गांवों के मंदिर, धूणी सहित दुकानों में कूड़ेदान वितरित किये। तिवारी ने कोरोना के प्रति भी ग्रामीणों को जागरूक कर मास्क वितरण का कार्य भी किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश बुधानी, ग्राम प्रधान पंकज तिवारी, संजय उपाध्याय, यश तिवारी आदि मौजूद रहे।