
अल्मोड़ा। दशहरा महोत्सव के दृष्टिगत गुरुवार को नगर की यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है। निरीक्षक यातायात ने जानकारी दी कि अपराह्न 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में वाहनों के लिए कई मार्ग डायवर्ट रहेंगे। योजना के अनुसार एनटीडी से शिखर की ओर आने वाले सभी दोपहिया और चारपहिया वाहन धारानौला या शैल बैण्ड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह लक्ष्मेश्वर से शिखर तिराहा की ओर आने वाला ट्रैफिक पाण्डेखोला, लोअर माल रोड और धार की तूनी की ओर भेजा जाएगा। करबला से टैक्सी स्टैण्ड को आने वाले वाहनों को लिंक रोड की ओर मोड़ा जाएगा। पिथौरागढ़ और बागेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले वाहन एनटीडी, धारानौला या शैल बैण्ड, लोअर माल रोड से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। वहीं, हल्द्वानी से आने वाले वाहन बेस तिराहा से कोसी या करबला होते हुए धारानौला की ओर भेजे जाएंगे। कोसानी, रानीखेत, गरुड़ और कोसी से हल्द्वानी जाने वाले वाहन पाण्डेखोला तिराहा से लोअर माल रोड के रास्ते से गुजरेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद केमू और रोडवेज की बसें तथा ट्रक नगर के माल रोड में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। दशहरा के पुतले जब खुकरी गेट और सीतापुर मोड़ पर पहुंचेंगे, तब करबला से आने वाले वाहनों को हिमाद्री होटल पर डायवर्ट किया जाएगा, जबकि शिखर की ओर से आने वाले वाहनों को लिंक रोड होते हुए जलाल तिराहा की ओर भेजा जाएगा। शाम को जब पुतले शिखर तिराहा, एल.आर. साह रोड और मिलन तिराहा से होकर बाजार में प्रवेश करेंगे, तब माल रोड पर यातायात व्यवस्था पुनः सामान्य कर दी जाएगी। हालांकि माल रोड पर वन-वे यातायात व्यवस्था पूर्व की भांति लागू रहेगी।