भारत को तोड़ने वाले जोड़ने की बात कर रहे: दुष्यंत
हरिद्वार। भाजपा के उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि भारत को तोड़ने वाले भारत को जोड़ें तो यह एक मजाक लगता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में हैं, वह बताएं कि पीओके हमारे हाथ से कैसे गया? वह बताएं कि इस विशाल भारत से पाकिस्तान अलग कैसे हुआ? उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की महत्वाकांक्षा प्रधानमंत्री बनने की है। लेकिन जनता और समाज ने नकार दिया है। यह बातें दुष्यंत गौतम ने हरिद्वार में मन की बात कार्यक्रम के दौरान कहीं।
रविवार को दुष्यंत गौतम हरिद्वार के निष्काम सेवा ट्रस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 97वां संस्करण सुनने पहुंचे थे। इस दौरान दुष्यंत गौतम ने कहा कि राहुल गांधी कश्मीर में बैठकर पीओके को वापस लेने की बात करते हैं तो अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि कश्मीर में राहुल गांधी को कोई जन सहभागिता और समर्थन नहीं मिल रहा है। साथ ही दुष्यंत गौतम ने कहा कि मन की बात देश के प्रधानमंत्री के दिल की बात होती है। प्रधानमंत्री जिस तरह का भारत देखना चाहते हैं, उसकी कल्पना लेकर वह बात करते हैं। मन की बात एक ऐसा गैर राजनीतिक कार्यक्रम है, जिसके जरिए हम अपने बच्चों को, परिवार को और समाज को बता सकते हैं कि हमारे सामने आने वाले समय में क्या-क्या चुनौतियां हैं।
नगर विधायक मदन कौशिक ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का 100वां संस्करण धूमधाम से मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम समाज और देश का कार्यक्रम है। कार्यक्रम के जरिए प्रधानमंत्री ने समाज के सभी वर्गों को छुआ है। मन की बात कार्यक्रम के दौरान जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, विकास तिवारी, आशुतोष शर्मा, अनिल मिश्रा, विनीत जॉली, अनिरुद्ध भाटी, विदित शर्मा, राजीव भट्ट, अनिल वशिष्ठ, तरुण नय्यर सहित बड़ी संख्या लोग मौजूद रहे।