दुष्कर्म पीड़िता ने एसडीएम से लगाई गुहार, पुलिस नहीं कर रही आरोपी को गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।  दुष्कर्म पीड़िता ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी और उसके पिता के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम की ओर से मंगलौर और गंगनहर कोतवाली पुलिस को मामले में जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पीलीभीत जिले के बीसलपुर कस्बे के मोहल्ला ग्यासपुर निवासी युवती ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 25 नवंबर को नदीम पुत्र अकील उर्फ भुट्टू निवासी गांव पीरपुर कोतवाली मंगलौर ने हरिद्वार में नौकरी का झांसा देकर रुड़की बुलाया था। रेलवे स्टेशन रोड पर एक कमरे में ले जाकर उसे बंधक बनाकर नदीम ने दुष्कर्म किया था।