दुष्कर्म पीड़िता ने जहर खाकर आत्महत्या की

जीजा के दुष्कर्म करने के बाद से मानसिक तनाव में चल रही युवती

काशीपुर। जीजा के दुष्कर्म करने के बाद से मानसिक तनाव में चल रही युवती ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी दामाद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति की बड़ी बेटी की शादी गढ़ीगंज निवासी हरवीर सिंह से नौ वर्ष पूर्व हुई थी। उसकी 23 वर्षीय छोटी बेटी भी बहन के यहां आया-जाया करती थी। बताते हैं कुछ माह पूर्व छोटी बेटी अपनी बहन के ससुराल गयी थी। आरोप है कि वहां से जीजा उसे घर छोडऩे के लिये आया और रास्ते में उससे दुष्कर्म किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने वीडियो भी बना लिया और इसके जरिये वह उसे ब्लैकमेल करने लगा। इसके चलते वह तनाव में रहती थी। बताया जा रहा है कि इस बीच युवती के लिये आने वाले रिश्ते भी आरोपी तुड़वा देता था। परिजनों के अनुसार गुरुवार सुबह दस बजे युवती घर पर अकेली थी। मां खेत में घास लेने, जबकि परिजन दूसरे कामों में व्यस्त थे। इसी बीच युवती ने जहर खा लिया। घर लौटे परिजन उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल ले गये, जहां देर शाम उसकी मौत हो गयी। युवती इंटर की पढ़ाई के बाद घर ही सिलाई का काम किया करती थी।
युवती की मां की तहरीर के आधार पर आरोपी जीजा हरवीर सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। -विद्यादत्त जोशी, आईटीआई थाना प्रभारी


Exit mobile version