दुष्कर्म में गिरफ्तार पति पर पत्नी ने भी लगाया आरोप

हरिद्वार(आरएनएस)।  दिल्ली की युवती को नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अब उसकी पत्नी ने उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने रस्सी से उसका गला घोंटने की कोशिश की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रानीपुर कोतवाली के इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक शिवालिक नगर निवासी महिला ने शिकायत कर बताया कि 21 मई 2010 को उसकी शादी ललित कुमार उर्फ रोबिन खारी से हुई थी। विवाह के कुछ साल सब कुछ ठीक रहा और वर्ष 2012 में दो बेटों के जन्म दिया।
बताया कि वर्ष 2014 में उसके मामा ने ग्राम सलेमपुर स्थित अपनी फैक्टरी को पति के नाम कर दी। इसके बाद से पति, सास कृष्णा कुमारी, जेठ अश्वनी कुमार का व्यवहार बेहद खराब हो गया। आरोप है कि रोजाना उससे गाली गलौज कर मारपीट की जाने लगी। महिला का आरोप है कि उसके पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं।

error: Share this page as it is...!!!!