दुष्कर्म के मामले में संदिग्धों से पूछताछ जारी
रुड़की। मां-बेटी से दुष्कर्म के मामले में पुलिस की संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। वीडियो फुटेज के आधार पर भी पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। महिला आयोग भी मामले में पल-पल की जानकारी पुलिस अधिकारियों से ले रहा है। 24 जून को कलियर निवासी महिला अपनी छह साल की बच्ची के साथ रुड़की आ रही थी। रास्ते में कार सवार सोनू निवासी रुड़की ने लिफ्ट देने के लिए मां-बेटी को कार में बैठा लिया था। इस बीच गन्ने के खेत में मां और बेटी से दुष्कर्म किया था। गंभीर हालत में बच्ची को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा है। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर सोनू निवासी रुड़की के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था। हाल ही में पुलिस को एक सोलानी पार्क के पास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज भी मिली है। जिसमें बाइक पर मां और बेटी बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस मामले में दस हजार का इनाम भी घोषित कर चुकी है। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि मामले में पुलिस की संदिग्धों से पूछताछ चल रही है। कई टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के हर संभव प्रयास में लगी है।