दुष्कर्म का आरोपी शिक्षक नैनीताल से गिरफ्तार, भेजा जेल

विकासनगर। चकराता ब्लॉक के एक गांव की युवती से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी शिक्षक को पुलिस ने तीन दिन की मशक्कत के बाद नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के भाई ने 13 अप्रैल को थाने में तहरीर दी थी कि गांव का ही एक युवक, जो प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक है, ने उसकी बहन के साथ दुष्कर्म किया। शिकायत के मुताबिक, आरोपी शिक्षक ने 9 अप्रैल को पीड़िता के भाई को अपने सेब के बगीचे में पेड़ काटने और मेड़ बनाने के लिए बुलाया। जब वह नहीं जा सका, तो उसने 10 अप्रैल की सुबह करीब आठ बजे अपनी बहन को काम के लिए भेज दिया।
काम के दौरान आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह थक गई होगी, इसलिए उसे पेड़ की छांव में बैठने को कहा। इसके बाद उसने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी और जबरन दुष्कर्म किया। विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद जब आरोपी सो गया, तो पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर घर पहुंची और मां को पूरी घटना की जानकारी दी।
परिजनों के अनुसार, पीड़िता की सगाई तय हो चुकी थी। घटना के सदमे में उसने घर में रखा कीटनाशक पी लिया। उसे तत्काल दून अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 12 अप्रैल को छुट्टी दी गई। इस बीच, पीड़िता के परिवार पर समझौते का दबाव भी बनाया जा रहा था।
थानाध्यक्ष चंद्र शेखर नौटियाल ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई थीं। लगातार दबिश के बावजूद आरोपी फरार चल रहा था। 15 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे नैनीताल बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।