04/01/2024
दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत
हरिद्वार(आरएनएस)। बुधवार को सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्राली चालक की तलाश शुरू कर दी है। दुर्घटना गैंडीखाता- लालढांग रोड पर हुई। मनप्रीत (24) पुत्र इंद्रपाल निवासी मीठीबेरी लालढांग सिड़कुल में ड्यूटी के लिए जा रहा था। घर से कुछ दूरी पर पहुंचते ही विपरित दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से बाइक को चपेट में लिया। दुर्घटना में घायल को एम्स ऋषिकेश ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।