24/07/2024
दुर्घटना में कर्मचारी की मौत का मामला दर्ज
हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल में ट्रक की चपेट में आकर कर्मचारी की मौत होने के मामले में स्थानीय पुलिस ने परिजन की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ट्रक कब्जे में लेकर चालक की तलाश तेज कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में सुशील कुमार निवासी गली नंबर 12 कृष्णा नगर सलेमपुर रुड़की ने बताया कि उसका पुत्र आशीष कुमार सिडकुल स्थित किर्बी सिस्टम एंड स्ट्रक्चर्स इंडिया में कार्यरत था। 22 जुलाई की शाम को कंपनी से घर वापस लौटते समय राजा बिस्कुट के पास एक ट्रक ने उसे चपेट में ले लिया था, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। ट्रक चालक मो. मुहिद निवासी वाईखेडा थाना सरोजपुर जिला नूह पोस्ट मेडी खेड़ा हरियाणा मौके से फरार हो गया था। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है।