दून में एचआरडीए सचिव के खिलाफ प्रदर्शन

देहरादून। देहरादून लैंसडाउन चौक पर सुराज सेवा दल ने हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव के खिलाफ प्रदर्शन किया। आरोप लगाया किया जब से नए सचिव पद पर आये है तब से कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रदर्शन करते हुए महिला मोर्चा महानगर अध्यक्ष पूजा नेगी के कहा कि जब से नए सचिव की तैनाती हुई है वह नोटिस का खेल खेले जा रहे है। कारई नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष रमेश जोशी पर हमला हुआ, उसके बाद भी अधिकारी चुपचाप बैठे है। अवैध तरीके से हो रहे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई नहीं कर रहे है। जबकि उनको कई बार शिकायत की गई है। आरोप लगाया कि एचआरडीए के अधिकारी कॉलोनियों में होटलों को बनवा कर उनका गंदा पानी मां गंगा जी पर डालवा रहे है। चेतावनी दी है कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो सुरोज सेवा दल काले झंडे दिखाकर प्रदेशभर में अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने अधिकारियों की संपत्ति की एसआईटी जांच की मांग भी की है। प्रदर्शन करने वालों में सुनीता, मोहिनी, संजय, अयान, शबाना, नीतू, पदमा, पूनम रानी, उज्जवल, विनीता, सुचेत, अंजू मेहरबान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।