दून को मिले ब्लैक फंगस उपचार हेतु 300 इंजेक्शन

देहरादून। ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए एम्फोटेरेसिन इंजेक्शन उपलब्ध न होने से दो दिन से तीमारदार सीएमओ कार्यालय में चक्कर काट रहे थे। दून को रविवार शाम 300 इंजेक्शन मिल गये। जिन्हें मरीजों में बांट दिया गया। वहीं, एम्स ऋषिकेश एवं दून मेडिकल कॉलेज को भी कुछ इंजेक्शन दिये गये हैं। गढ़वाल मंडल के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. कैलाश गुंज्याल ने बताया कि 300 इंजेक्शन मिल गये हैं। उनके पास करीब 42 मरीजों के लिए इंजेक्शन की डिमांड आई थी। उन्हें तीन से चार दिन की डोज दे दी गई है। वहीं एम्स को 50 एवं दून मेडिकल कॉलेज को 20 इंजेक्शन उपलब्ध करा दिये गये हैं। वहीं संस्थानों को सख्ती के साथ कहा गया है कि वह मरीजों के तीमारदारों को इंजेक्शन के लिए न दौड़ाए। दो दिन से तीमारदारों को परेशान होते हुए देखकर उन्हें खुद अच्छा नहीं लगा। तीमारदार पहले से ही परेशान होते हैं। उन्हें इस तरह भटकाना अच्छा नहीं। जिस संस्थान में जितने मरीज भर्ती होंगे, उतने का इंडेन बनाकर वो भेजेंगे। उनके कर्मचारी इंडेन लेकर आएंगे, न कि मरीज का तीमारदार। ऐसा नहीं करने पर संस्थानों की शिकायत आला अधिकारियों से की जाएगी।