
देहरादून। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को भर्ती कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। मरीज के शव को परिजनों को सौंप कर अंतिम संस्कार कराया जा रहा है। दून अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, देहरादून के आश्रम के 73 वर्षीय बुजुर्ग सेवक को सांस में तकलीफ होने पर परिजनों ने 29 जुलाई को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में उनका उपचार चल रहा था। सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने के चलते मरीज को आईसीयू में भर्ती कराया गया था। लगभग 10 दिन की डॉक्टरों की मेहनत के बावजूद बुजुर्ग को नहीं बचाया जा सका। बुजुर्ग ने रविवार को आईसीयू में अंतिम सांस ली। कोरोना के स्टेट को-ऑर्डिनेटर एवं दून अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने बुजुर्ग कोरोना संक्रमण से कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत की पुष्टि की है। इसके बाद अब प्रदेश में मृतक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 118 पहुंच गया है।