15/01/2022
दून बिजनेस स्कूल में 44 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं। देहरादून जिले के सेलाकुई में स्थित दून बिजनेस स्कूल में 44 छात्र-छात्राएं कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जानकारी के मुताबिक दून बिजनेस स्कूल में दो दिन पहले 12 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉस्टल में मौजूद छात्रों और स्टाप को मिलाकर 350 लोगों को टेस्ट किया, जिसमें से 32 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सहसपुर प्राथमिक चिकित्सालय के स्वास्थ्य कर्मी आरपी सेमवाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित छात्र-छात्राओं को आइसोलेट कर दिया गया है।