डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

रुद्रपुर। शनिवार की देर सायं उमरूखुर्द में डंपर की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। युवक अपने परिवार का कमाने वाला एक मात्र व्यक्ति था।

थारू भुड़िया गांव निवासी राजकिशोर सिंह 38 वर्ष पुत्र कढ़े सिंह देर सांय बाइक से अपने घर लौट रहा था। उमरूखुर्द के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। घायल राजकिशोर को स्थानीय लोगों ने 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। युवक अपने पीछे दो बेटी डोली, आंचल, पत्नी कमला कांती व एक नेत्रहीन भाई को रोता बिलखता छोड़ गया है। परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी राजकिशोर पर ही थी। राजकिशोर की मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है। रविवार को पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया। खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास कोई तहरीर नहीं आई थी।


Exit mobile version