डम्पर के कुचलने से एक की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने डम्पर को लगाई आग; चालक फरार

देहरादून। जनपद देहरादून के देहात क्षेत्रों में डंपर एवं दूसरे बड़े वाहन राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। सहसपुर क्षेत्र में कल एक डंपर ने फैक्ट्री से लौट रहे कर्मचारी को कुचल दिया जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना सभावाला पुलिस चौकी के निकट शेरपुर-सिंहनी वाला में देर रात घटित हुई। इस घटना से गुस्साए लोगों ने डंपर को आग लगा दी जबकि मौके की नजाकत को भांपते हुए डंपर का चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है।
स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गोपाल पुत्र स्व. महावीर निवासी शेरपुर के रूप में हुई। वह सेलाकुई स्थित किसी फैक्ट्री में काम करता था व डयूटी समाप्त होने के बाद अपने घर लौट रहा था।
उधर गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाकर हंगामा किया। डंपर में तोड़फोड़ करके उसे आग के हवाले कर दिया। इससे पूर्व गुस्साए लोगों ने डंपर पर जमकर पथराव भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया और किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मार्ग खोला गया।