डंपर दुर्घटनाग्रस्त, चालक गंभीर रूप से घायल

पौड़ी। धुमाकोट-भौन पीपली मार्ग पर सोमवार सुबह 8 बजे एक हो‌ गया, जिसमें डंपर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। थाना प्रभारी दीपक तिवाड़ी ने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत पुलिस दल ने राहत उपकरणों के साथ दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कर डंपर में घायल चालक हरिओम (40) पुत्र जमन सिंह चौधरी, निवासी इंद्रानगर खताड़ी रामनगर को उपचार हेतु सीएचसी नैनीडांडा पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को रामनगर रेफर कर दिया गया। डंपर में अन्य कोई सवार नहीं था। लोनिवि के एई रंजीत भंडारी ने बताया कि यहां सड़क चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। जेसीबी कटिंग कर रही है, तभी दुर्घटना घटित हो गई। विधायक लैंसडौन दिलीप रावत का कहना है कि धुमाकोट-भौन पीपली मार्ग पर 11 किमी सड़क के चौड़ीकरण-डामरीकरण के लिए तीन माह पहले ही दो करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर ली गई थी। इन दिनों सड़क पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है, उसके बाद डामरीकरण होगा। उन्होंने दुर्घटना पर दुख प्रकट करते हुए घायल चालक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इस मार्ग पर कुछ वर्ष पहले बस दुर्घटना में 48 लोगों की जान चली गई थी। मार्ग की हालत सुधारने के लिए क्षेत्र के लोग लगातार मांग करते आ रहे थे। सड़क की हालत सुधारने के लिए वर्तमान में चौड़ीकरण कार्य चल रहा है।