दूल्हे की गाड़ी समेत 4 वाहनों का चालान

बागेश्वर। कोविड कर्फ्यू और कोविड नियमों के उल्लंघन पर यहां पु​लिस सख्त है। पुलिस ने दूल्हे के वाहन समेत बारात के चार वाहनों का चालान कर दिया। मौके पर ही सोशलडिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने पर 113 लोगों का चालान कर डाला और 13,200 रुपये का जुर्माना वसूला। कर्फ्यू और कोरोनाकाल में जहां पुलिस लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुई हैं, वहीं अब पुलिस नियमों का पालन सख्ती से करा रही हैं। बुधवार को बैजनाथ पुलिस ने मानक से अधिक सवारी बैठाने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने पर दूल्हे की गाड़ी समेत बारात की चार अन्य गाडिय़ों का चालान काटा। इसके अलावा शारीरिक दूरी नहीं बनाने और मास्क नहीं पहनने पर 113 लोगों के चालान काटे और 13200 रुपए का जुर्माना वसूला। सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नियमों का पालन न करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ उप निरीक्षक गोविंद बल्लभ भट्ट, जीवन पांडे आदि मौजूद थे।