04/04/2023
दुकानदार पर दुष्कर्म का आरोप
रुड़की। लक्सर के गांव की 50 वर्षीय महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार शाम को वह कस्बे की एक दुकान पर सामान लेने आई थी। दुकान पर उस समय मालिक के अलावा कोई नहीं था। आरोप है कि मालिक उसे सामान दिखाने भीतर ले गया और फिर दुकान का शटर गिरा दिया। इसके बाद उसने महिला से दुष्कर्म किया। एसएसआई अंकुर शर्मा ने बताया कि मामला संदेहजनक लग रहा है। आरोपी की दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी।