दुकानदार और साथियों ने जवान के साथ की मारपीट

रुद्रपुर। दुकानदार व उसके साथियों ने सेना के एक जवान के साथ मारपीट कर दी। जवान की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को पुलिस को सौंपी तहरीर में आर्मी कैंट बनबसा आठ जेक्लाई के जवान सुनील कुमार ने बताया कि 13 अप्रैल को वह लोहे का बक्सा लेने के लिए भूड़महोलिया स्थित रोहन सिंह की दुकान पर आया था। उसने बक्सा पसंद कर लिया और उसके पास कीपैड मोबाइल होने के कारण उसने अपने सीनियर का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि यह फोटो व्हाट्सएप कर दो। इस पर दुकानदार रोहन ने कहा कि उसके साथ ऐसे ही एक सैनिक बनकर आए बदमाश ने 80 हजार रुपये की ठगी की थी। जवान का कहना था कि दुकानदार उसके द्वारा दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप न कर उसे चोर समझ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने अपने चार-पांच अन्य साथियों को बुला लिया और उससे मारपीट कर उसे घायल कर दिया। वह किसी तरह आरोपियों से छूटकर भागा। पुलिस ने मामले में भूड़महोलिया निवासी रोहन सिंह व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

शेयर करें..