
रुद्रपुर(आरएनएस)। महतोष मोड़ पर प्रशासनिक टीम एक मिठाई की दुकान पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के लिए पहुंची। आरोप है कि दुकानदार ने सिंचाई विभाग की नहर पर कब्जा किया हुआ है। कब्जा हटाने के लिए कार्रवाई की जानी थी, लेकिन पूर्व विधायक के विरोध के चलते टीम को बिना कार्रवाई लौटना पड़ा। सिंचाई खंड के सहायक अभियंता हरीश जोशी ने बताया कि हरिदास की मिठाई की दुकान लोअर भाखड़ा नहर पर अतिक्रमण कर बनाई गई है। इसे ध्वस्त करने के कोर्ट से आदेश हैं। वर्ष 2022 से दुकानदार को नोटिस दिए जा रहे हैं, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। गुरुवार को सिंचाई विभाग, लेखपाल, पुलिस बल और तहसील कर्मी दुकान को ध्वस्त करने पहुंचे थे। विरोध के कारण कार्रवाई रोकनी पड़ी। अब उच्च अधिकारियों से अतिरिक्त पुलिस फोर्स की मांग की जाएगी, ताकि नहर को अतिक्रमणमुक्त कराया जा सके। इधर, सूचना पाकर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने कहा कि उनके विधायक रहते कभी किसी की रोज़ी-रोटी पर बुलडोज़र नहीं चला। आज प्रशासन सत्ता पक्ष के दबाव में गरीबों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ रहा है। उनके साथ ग्राम प्रधान जुल्फिकार, आरिफ, पूर्व प्रधान नवी जान, युसूफ, अंकित बठला, मुकेश कुमार, चाणक्य, हरिदास सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।