दुकान में घुसकर मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में केस दर्ज

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हरबर्टपुर क्षेत्र में एक व्यापारी की दुकान में घुसकर सात नामजद सहित करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों ने मारपीट की है। व्यापारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने दुकान में घुसकर मारपीट, बल्बा, तोड़फोड़ व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। व्यापारी अफजल पुत्र मो. सईद निवासी वंशीपुर एटनबाग ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सात फरवरी को एक ही परिवार के सात लोगों ने एक दर्जन अज्ञात लोगों के साथ उसकी दुकान में घुसकर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की है, जिसमें उसे गंभीर चोटें आयी हैं। तहरीर में आरोप लगाया कि श्यामचंद पुत्र बेनीराम, राधेश्याम पुत्र बेनीराम, आदित्य पुत्र राधेश्याम, नितिन वर्मा पुत्र राधेश्याम, सृष्टी पुत्री राधेश्याम, सोनू व बनारसी लाल सभी निवासी एटनबाग हरबर्टपुर व बारह अन्य लोग उनकी दुकान में घुसे। जहां आरोपियों ने बुरी तरह से मारपीट की। दुकान में तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाकर उसे जान से मारने की धमकी दी है। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर पंकज कुमार ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी।


Exit mobile version