दुकान के गल्ले से रुपये चुराने का आरोपी गिरफ्तार
विकासनगर(आरएनएस)। हरबर्टपुर में एक दुकान के गल्ले से पांच हजार रुपये चुराने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एसएसआई संजीत कुमार ने बताया कि पूरण सिंह यादव, निवासी विवेक विहार हरबर्टपुर ने तहरीर देकर बताया कि उनकी कामधेनु डेयरी के नाम से विवेक विहार में ही दुकान है। बताया कि वह शुक्रवार को रोज की तरह दोपहर को दुकान खुली छोड़कर घर खाना खाने गए थे। जब वह वापस दुकान पहुंचे तो गल्ले से पांच हजार रुपये और आधार कार्ड गायब मिला। बताया कि शिकायत के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आरोपी सद्दाम पुत्र स्व. इकराम, निवासी ढालीपुर को चोरी किए गए 4500 और आधार कार्ड के साथ जैन बाग की पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।