Site icon RNS INDIA NEWS

32 घंटे बाद हुई विद्युत आपूर्ति सुचारू

बागेश्वर। दुग-नाकुरी तहसील के पचार गांव के हनुमान मंदिर तोक में 32 घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई। बिजली के अभाव में ग्रामीणों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गए। इस कारण लोग अपने प्रवासियों से भी बात नहीं कर पाए। दूसरे दिन आपूर्ति सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। पचार निवासी नवीन चंद्र पांडेय, प्रकाश पांडेय ने बताया कि बुधवार की शाम चार बजे हनुमान मंदिर वार्ड में बिजली गुल हो गई। रातभर बिजली गुल रही। इस कारण क्षेत्र के 14 परिवारों ने अंधेरे में रात काटी। 32 घंटे तक बिजली नहीं आने से उनके मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गए। ग्रामीण अपने प्रवासियों से बात तक नहीं कर पाए। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों जंगली जानवरों का भी आतंक बना हुआ है। बिजली के अभाव में लोगों ने दहशत में रात काटी है। इधर ऊर्जा निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने बताया कि पचार गांव के हनुमान मंदिर तोक में तकनीकी कारण के चलते बिजली गुल हो गई थी। गुरुवार को दो बजे आपूर्ति सुचारू करा दी है।


Exit mobile version