दुध्याडी देवी की डोली यात्रा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

नई टिहरी। भिलंगना के गोनगढ़ पट्टी की आराध्य दुध्याड़ी देवी की डोली यात्रा में श्रद्धालुओं का भारी जन सैलाब उमड़ा। सैकड़ों लोगों के हुजूम के साथ देवी की डोली ने लाटा से चमियाला के लिए प्रस्थान किया। गोनगढ़ पट्टी की आराध्य दुध्याड़ी देवी की यात्रा में गुरुवार को भारी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान छात्रों ने बैंड बाजे की धुन बजाकर देवी के जयकारें लगाये। श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शन कर देवी की डोली को पिठाई भेंट कर आशीर्वाद लिया। मेला समिति के अध्यक्ष पूरब सिंह पंवार ने बताया कि 12 वर्ष बाद अपने निवास स्थान से बाहर निकली दुध्याड़ी देवी का सात से 15 दिसंबर तक पौनाड़ा में भव्य मेला आयोजित हुआ। 16 दिसंबर से डोली का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम शुरू हुआ था, जिसके तहत डोली आरगढ़, गोनगढ़, बासर, बूढ़ाकेदार और केमर पट्टी के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया। बताया मकर संक्रांति पर देवी की डोली उत्तरकाशी के बाड़ाहाट में पवित्र स्नान के साथ आगामी 12 वर्षों के लिए अपने निवास स्थान पौनाड़ा में विराजमान होगी। यात्रा के दौरान क्षेत्र के लोगों ने देव डोली से सुख समृद्धि और यश कुशलता का आशीर्वाद भी लिया।