ड्राई फ्रूट सप्लाई के नाम पर कारोबारी से करीब तीन लाख रुपये की ठगी
रुडकी। ड्राई फ्रूट सप्लाई के नाम पर कारोबारी से करीब तीन लाख रुपये की ठगी की गई। विदेशी कंपनी के नाम पर यह ठगी की गई है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइंस निवासी अरविंद कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका ड्राई फ्रूट आदि का कारोबार है। उन्हें ऑनलाइन एक ड्राईफ्रूट कंपनी के बारे में पता चला। थाईलैंड की जूटा मासा योसोना कंपनी के बारे में सर्च किया तो कंपनी की वेबसाइट आयी। उसमें कंपनी के बारे में जानकारी दी गई थी। अब तक कंपनी की ओर से भेजे गए माल की क्वालिटी से लेकर उसकी सर्विस तक का फीडबैक लिखा गया था। कई लोगों ने कंपनी की क्वालिटी को बेहतर बताने के साथ अपना फीडबैक लिखा था। उन्हें विश्वास हो गया कि कंपनी सही है और वह ठीक माल भेजती है। कंपनी के दिए गए नंबर पर व्हाट्सएप आदि से संपर्क किया गया। उसके बाद उनसे चार हजार डॉलर मांगे गए। भारतीय रुपये में यह राशि करीब तीन लाख बैठती है। इससे पहले बकायादा कंपनी की ओर से पूरी प्रक्रिया को उनके पास भेजा गया। उन्हें बताया गया कि चेन्नई पोर्ट पर जाकर वह माल की डिलिवरी ले सकते हैं। उन्होंने कंपनी की ओर से बताए गए खाते में पैसा डाल दिया। जब वह चेन्नई पोर्ट पर पहुंचे तो पता चला कि उनके पास से कुछ नहीं आया है। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस राजेश साह ने बताया कि कारोबारी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बतायी गई कंपनी के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।