ड्रग इंस्पेक्टर ने की कुंभ मेले के दवा भंडार पर छापेमारी

हरिद्वार। ड्रग इंस्पेक्टर ने सोमवार दोपहर ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में कुंभ मेले के लिए बनाये गए केंद्रीय दवा भंडार पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने 11 दवाओं के सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे। ड्रग इंस्पेक्टर ने केंद्र पर दवाओं को सुरक्षित रखने के लिए की गई व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। कुंभ मेला क्षेत्र के तमाम अस्पतालों में सप्लाई होने वाली दवाओं को सुरक्षित रखने और एक ही स्थान से सप्लाई करने के लिए मेला स्वास्थ्यय विभाग ने ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में केंद्रीय दवा भंडार स्थापित किया है। यहीं से तमाम दवाओं को मेले के छोटे-बड़े अस्पतालों में सप्लाई किया जाएगा। इस केंद्रीय दवा भंडार पर ड्रग इंस्पेक्टर डॉ. अनिता भारती ने औचक छापेमारी की। इस दौरान दवाओं को रखने का पहले रिकॉर्ड चेक किया गया, जिसके बाद भंडार में रखी 11 दवाओं के सैंपल भरे, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। ड्रग इंस्पेक्टर डॉ अनिता भारती ने बताया कि कुंभ के दौरान हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण रहने वाली है, इसलिए हमारी जिम्मेदारी बनती है कि लोगों को सही क्वालिटी की दवा उपलब्ध हो। सोमवार को मेले के केंद्रीय दवा भंडार से अलग अलग तरह की 11 महत्वपूर्ण दवाओं के सैंपल भरे गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है। भंडार में दवाओं को सुरक्षित करने की व्यवस्था दुरुस्त मिली है।


Exit mobile version