
श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)। उत्तराखंड शासन ने डॉ. आशुतोष सयाना को राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर का नियमित प्राचार्य नियुक्त कर दिया है। इस संबंध में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित विभागीय चयन समिति द्वारा की गई संस्तुति पर यह पदोन्नति दी गई है। चिकित्सा शिक्षा सेवा नियमावली 2014 के भाग-06, नियम-20 के अधीन डॉ. सयाना आगामी दो वर्षों तक परिवीक्षा अवधि में रहेंगे। शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. आशुतोष सयाना को तत्काल पदभार ग्रहण कर शासन को अनुपालन आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना होगा। इस निर्णय से मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में लंबे समय से चल रही नियमित प्राचार्य की नियुक्ति की प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। माना जा रहा है कि डॉ. सयाना की नियुक्ति से कॉलेज के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों को और अधिक सुचारू रूप से संचालित करने में मदद मिलेगी।