डॉ. एम के ब्रह्मी नौणी विवि के कुलपति के ओएसडी नियुक्त

 

सोलन। डॉ. एम के ब्रह्मीडॉ वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के पर्यावरण विज्ञान विभाग में कार्यरत संकाय ने कुलपति डॉ. परविंदर कौशल के ओएसडी के रूप में कार्यभार संभाला है। डॉ. ब्रह्मी ने नौणी विवि से बीएससी और एमएससी (वानिकी) की डिग्री प्राप्त करने के बाद वन अनुसंधान संस्थान देहरादून से डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने 2003 में एन॰ए॰ई॰बी के क्षेत्रीय केंद्र में एक शोध सहयोगी के रूप में विश्वविद्यालय से जुड़े और 2010 में पर्यावरण विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर के रूप में नियुक्त हुए।

डॉ. ब्रह्मी ओएसडी के रूप में कार्य करने के अलावा कुलपति सचिवालय के योजना एवं कार्यान्वयन प्रकोष्ठ के प्रभारी के रूप में भी काम करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. कौशल का उन्हें नई ज़िम्मेदारी देने के लिए आभार व्यक्त किया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉ ब्रह्मी को बधाई दी।


Exit mobile version