2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त राज्य बनाएंगे: डॉ. रावत
कैंसर उन्मूलन को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली
श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राज्य के लोगों को बीमारियों के खतरे से उभारने के लिए वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को संपूर्ण नशा मुक्त राज्य बनाने की ओर कदम बढ़ायेंगे। जो गैर संचारी रोग के रोकथाम के लिए पूरे देश के लिए उदाहरण बनेगा। नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए पुलिस, शिक्षा, मेडिकल शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग समेत सात विभागों की टीम बनाई गई हैं जो पूरे प्रदेश में नशे के खिलाफ अभियान चलाएंगी। यह बात प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में विश्व कैंसर डे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
डा. रावत ने कहा कि एक साल के भीतर कैंसर को लेकर साढ़े छह लाख लोगों की जांचे की गई। वर्ष 2023-24 में यह लक्ष्य 25 लाख लोगों का रखा गया है। जिसमें हर छह माह में प्रत्येक व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच की जाएगी। कहा कि कक्षा पांचवी से लेकर पीएचडी के छात्र-छात्राओं के बीच रोग से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और 20 लाख बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जायेगी। कहा कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों के लिए योगा एवं जिम कक्षाएं भी शुरु की जाए। इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज के सरस्वती मंदिर के पास स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं के नशा मुक्ति शपथ में प्रतिभाग किया। जिसके बाद कैंपस से होते हुए श्रीकोट बाजार में कैंसर उन्मूलन को लेकर जन-जागरूकता रैली निकाली गई। मौके पर प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, डॉ. इंदिरा यादव, डॉ. दीपा हटवाल आदि मौजूद रहे।