राज्य आंदोलनकारियों ने जताया आभार

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच ने राज्य आंदोलनकारियों के 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण विधेयक को सदन से मंजूरी मिलने पर मुख्यमंत्री व नेता सदन के साथ विधान सभा के सभी सदस्यों को बधाई व धन्यवाद दिया है। प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, सुलोचना भट्ट, तारा पाण्डे ने सभी राज्य आंदोलनकारियों को बधाई देते हुये कहा कि ये सभी के संघर्ष का परिणाम है और सत्ता पक्ष के साथ ही विपक्ष ने राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं को समझते हुए पूरी ईमानदारी से एक सुर में समर्थन दिया। प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, अरुणा थपलियाल, राधा तिवारी ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर इस महत्वपूर्ण विधेयक को सदन से मंजूरी मिली अब मुख्यमंत्री महामहिम से नवरात्र के शुभ अवसर पर मंजूरी की औपचारिकता पूर्ण कर सभी राज्य आंदोलनकारियों को दिवाली का तोहफा दिलाएं। उसके तत्काल बाद उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच एक सम्मेलन में मुख्यमंत्री का आभार व स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कि आखिर 10 वर्ष से इस 10 फीसदी की पुनर्बहाली के लिए प्रयासरत रहे बेरोजगार आने वाले भर्ती कैलेंडर में सरकार की अपेक्षा के अनुरूप इसका लाभ ले सकेंगे। प्रचार मंत्री सुदेश कुमार, जिला महामंत्री धर्मपाल रावत, प्रभा नैथानी ने विधानसभा के सभी सदस्यों के साथ इस विधेयक को पूर्ण करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का भी विशेष आभार प्रकट किया। इसमें मुख्यतः तारा पाण्डे, पूरण सिंह लिंगवाल, पुष्पलता सिलमाणा, मुन्नी खंडूड़ी, लक्ष्मी बिष्ट, रामेश्वरी रावत, राजेश्वरी देवी, देवेश्वरी गुसाईं, सर्वेश्वरी डोबरियाल, प्रभात डण्डरियाल ने भी सीएम का आभार प्रकट किया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version