दोस्त ने किया हमला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा

हरिद्वार(आरएनएस)। मामूली बात को लेकर दो दोस्तों के बीच हुए विवाद हो गया। कनखल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक शिवपुर कॉलोनी जगजीतपुर निवासी सागर सिंह पुत्र बबलू सिंह ने शिकायत कर बताया कि सितंबर को शनि चौक पायलट बाबा आश्रम के पास फाइबर कनेक्शन को ठीक कर रहा था। उसके साथ मनोज नागर पुत्र छतरपाल सिंह निवासी ज्वालापुर भी था। तार बदलने को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, आरोप है कि साथी मनोज ने वायर कटर से जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला कर दिया। आरोप है कि गले पर भी वार किया गया और सिर पर भी कटर से कट मार दिए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।