दोपहिया और जेवर लेकर नौकर फरार

हरिद्वार(आरएनएस)।  कनखल क्षेत्र में नौकर घर से जेवरात-नगदी और दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कैलाश अपार्टमेंट हिमगिरी कालोनी निवासी नवीन गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बया कि ओएलएक्स पर घरेलू नौकर के लिए विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर 22 अगस्त को राहुल बिष्ट पुत्र दानबीर सिंह ग्राम ग्वर माला, पोस्ट कुलाशु, सिमर पौड़ी गढ़वाल ने संपर्क साधा था। दो दिन बाद युवक यहां पहुंचा और कार्य करने लगा। बताया कि गुरुवार देररात युवक थोड़ी देर में वापस आने की बात कहकर नीचे गया था लेकिन वापस लौटकर नहीं आया। उसने नीचे जाकर देखा तो दोपहिया वाहन गायब था। घर के अंदर अलमारी से चांदी के जेवरात, सोने की अंगूठी और दस हजार रुपये गायब थे। एसएसआई सुभाष चंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

error: Share this page as it is...!!!!