डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाले कर्मियों के साथ मारपीट

काशीपुर(आरएनएस)।  कूड़ा उठाने वाली कंपनी के कर्मचारी ने कुछ लोगों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। गांव अहरो, थाना खजूरिया, रामपुर निवासी विजय मौर्य पुत्र सुरेश कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी कंपनी एमएसडब्ल्यूएम नगर निगम काशीपुर का डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम कर रही है। जबकि एक ठेकेदार के लोग उनके इस कार्य में व्यवधान डाल रहे हैं। 21 दिसंबर को कार्य के दौरान करीब डेढ़ बजे आलोक अपने साथ चिंटू चौलू आदि को लेकर जंगा रोड, मानपुर पर लाठी डंडों के साथ ट्रचिंग ग्राउंड पर पहुंच गया। वहां कार्य कर रहे जेसीबी, पॉकलेन और रोलर के ड्राईवर के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। विजय मौर्य ने बताया कि इसके साथ ही वे लोग डोर टू डोर वाहनों की गाड़ी संख्या 26, 17 व 5 के वाहनों की चाबियां भी बीच रास्ते से छीनकर ले गए हैं। इससे गाड़ियां बीच रास्ते में खड़ी हैं। विजय ने बताया कि इससे पूर्व भी 11 दिसंबर को पेट्रोल-डीजल छिड़ककर नगर निगम क्षेत्र के पार्किंग एरिया में कंपनी के दो सुपरवाइजरों को जिंदा जलाने का प्रयास भी किया गया था। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।