दून विवि के छात्र रोहित ने संसद में किया राज्य का प्रतिनिधित्व

देहरादून। दून विश्वविद्यालय के छात्र रोहित सिंह रावत ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष अपना भाषण दिया। प्राइड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में देशभर के 75 युवाओं ने प्रतिभाग किया। 30 प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। रोहित ने कहा कि सरदार पटेल देशप्रेम, एकाग्रता, नेतृत्व और त्याग की प्रतिमूर्ति थे। यह सरदार पटेल की ही दूरदर्शिता थी, जिसके फलस्वरूप आज हमारा भारत एक भारत-श्रेष्ठ भारत के रूप में विख्यात है। रोहित के इस सफल उद्बोधन से दून विश्वविद्यालय में खुशी की लहर है। नैनीताल निवासी रोहित दून विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं। इससे पहले महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर दून विवि के छात्र उज्ज्वल शर्मा ने उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए केंद्रीय कक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए थे। यह लगातार दूसरा अवसर है, जब दून विश्वविद्यालय को संसद में राज्य का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version