दून विहार में नई पेयजल वितरण प्रणाली कार्य का उद्घाटन

देहरादून(आरएनएस)।  रविवार को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जाखन के दून विहार वार्ड में राज्य सेक्टर कार्यक्रम के तहत स्वीकृत दून विहार वितरण प्रणाली पेयजल योजना के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। ये योजना 430.20 लाख रुपये की लागत से बनेगी। योजना में दून विहार कॉलोनी, भागीरथीपुरम, कृष्णा विहार एवं अन्य समीपस्थ बस्तियों के 4 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने दून विहार में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर निर्माण से संबंधित दिशा निर्देश भी दिए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में कहा कि डबल इंजन सरकार सरकार जनता के द्वार नारे को आत्मसात करते हुए जन भावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। मालूम हो कि इससे पूर्व वार्ड के बापूनगर में एसटीपी प्लांट निर्माण तथा पेयजल के लिए ओवर हैड टैंक का निर्माण हो चुका है। वेंडर जोन तथा सामुदायिक भवन का निर्माण गतिमान है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों और सिंचाई विभाग से नाला निर्माण जैसे भी प्रस्तावित है। जलनिगम के अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल ने बताया कि वर्तमान में प्रस्तावित क्षेत्रों में पुरानी बिछी पेयजल वितरण प्रणाली जो कि अधिकांश अवधि पूरी करने वाली एसी/पीवीसी पाईप की है। जिससे मानकों के अनुसार पेयजल उपलब्ध न होने की वजह से पेयजल योजना में कुल 9 किमी वितरण प्रणाली (मीटरिंग प्रणाली सहित) परिवर्तित करने की योजना स्वीकृत है। इन क्षेत्रों को लाभान्वित करने के लिए दून विहार वितरण प्रणाली की प्रस्तावित योजना में दून विहार क्षेत्र में पहले से मौजूद जलाशयों दून विहार में 200 किली., अंसल ग्रीन वैली में 500 किली. क्षमता के उच्च जलाशय एवं विवेकानन्द परिसर राजपुर रोड 225 किली. अवर जलाशय से पेयजल आपूर्ति की जानी है। इस अवसर पर कपकोट विधायक सुरेश गाड़िया, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, निर्वतमान पार्षद संजय नौटियाल, निरंजन डोभाल, पूनम नौटियाल, आशीष थापा, भावना बिष्ट, रेखा राजपूत, मंदिर समिति अध्यक्ष जेपी डिमरी, देवेंद्र रावत, वीके शर्मा, योगेंद्र चौधरी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।


error: Share this page as it is...!!!!