दून से अयोध्या के लिए रवाना हुई दूसरी आस्था स्पेशल

देहरादून(आरएनएस)।   अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन को टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह व टपकेश्वर के महंत किशनगिरी महराज ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाली वह पांचवी स्पेशल ट्रेन है। इस विशेष ट्रेन में 1074 यात्री अयोध्या यात्रा पर निकले हैं। अयोध्या जाने वाली देहरादून से ये दूसरी ट्रेन है। इसके साथ ही अभी तक हरिद्वार से दो व ऋषिकेश से एक ट्रेन जा चुकी है। शनिवार को 11 बजे रेलवे स्टेशन में हुए समारोह में टिहरी सांसद ने कहा कि भाजपा ने मंदिर वहीं बनाया जहां का वादा किया था। भाजपा सरकार ने करोड़ों हिन्दुओं की आस्था का ख्याल रखते हुए अपना सबसे बड़ा वादा भी निभाया। टपकेश्वर के महंत किशनगिरी महाराज ने कहा कि अयोध्या में बहुत ही भव्य राम मंदिर बना है। उसके उद्घाटन अवसर पर वह स्वयं वहां मौजूद थे। अयोध्या में सूरत ही बदल गई है। आस्था स्पेशल ट्रेन के प्रदेश संयोजक सीताराम भट्ट व ट्रेन यात्रा संयोजक गोविंद मोहन ने बताया कि सभी यात्री शुक्रवार की तड़के तीन बजे अयोध्या पहुंचेंगे। जहां पर यूपी सरकार की व्यवस्था में बसों के जरिए टैंट सिटी पहुंचेंगे। वहां पर राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी यात्रियों के लिए आवास व भोजन व्यवस्था का प्रबंध है। रविवार को मंदिर दर्शन होंगे। जिसमें सबसे पहले राम की पैड़ी, सरयु दर्शन, हनुमानगढ़ी, दशरथ भवन, कनक भवन, राम जन्मभूमि दर्शन होंगे। यात्रियों की वापसी चार मार्च की अपराह्न पौने तीन बजे दून होगी। इससे पहले रेलवे विभाग की ओर से सभी यात्रियों को विशेष परिचय पत्र व स्मृति चिन्ह दिए गए। यात्रियों को पुष्पवर्षा के साथ रवाना किया गया। गोविंद मोहन ने बताया कि जिस तरह अयोध्या जाने के लिए श्रद्धालुओं में उत्साह है उसे देखते हुए और भी अतिरिक्त आस्था स्पेशल ट्रेन की मांग की गई है। शहर की कई मंदिर समितियों ने विशेष ट्रेन की मांग की है। मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रेम भाटिया, गौरव कोहली, समिधा गुरुंग, रविन्द्र कटारिया, कमली भट्ट, शशि कोहली, मनप्रीत कौर, ज्योति, प्रमिला, सरिता थापा, उषा चड्ढा, रचना कोहली आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version