दून की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कांग्रेसी जिलाधिकारी से मिले

देहरादून(आरएनएस)। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की। कांग्रेस नेताओं ने दून की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था पर चिंता जताई। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार को लेकर सुझाव भी दिए। कांग्रेस नेताओं ने दिन के समय शहर के अंदर सभी तरह के भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की मांग की। इसमें एलपीजी ट्रक, पेट्रोल-डीजल टैंकर के साथ ही भूसे के ट्रकों को भी इस दायरे में रखने की मांग की। साथ ही पार्किंग सुविधा बनाने और सड़क किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाए जाने की मांग रखी। कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि रात नौ बजे के बाद ही भारी वाहनों को शहर के भीतर प्रवेश होने दिया जाए। साथ ही शहर में स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को लागू किया जाए। इससे ट्रैफिक लोड को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और जाम की स्थिति कम होगी। उन्होंने शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत करने पर जोर दिया। पूर्व विधायक राजकुमार ने आराघर और किशननगर स्थित शराब की दुकानों को भी हटाने की मांग रखी। कहा कि इस वजह से दोनों स्थानों पर जाम की स्थिति रहती है। पूर्व मेयर प्रत्याशी रहे वीरेन्द्र पोखरियाल ने कहा कि राजपुर में शराब की दुकान मुख्य सडक पर होने के कारण मसूरी की ओर से आने वाले वाहन ढलान एवं मोड के चलते दुर्घटना का शिकार हाते हैं। उन्होंने कहा कि राजपुर, आराघर एवं किशननगर चैक स्थित शराब की दुकानों को अन्यत्र हटाने और पुलिस की पेट्रोलिंग को इन स्थानों पर बढ़ाने की मांग रखी।। ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, वीरेंद्र पोखरियाल के अलावा नगर निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नीनू सहगल, प्रमोद गुप्ता, मनमोहन शर्मा, प्रदीप कुमार, आशीष कुमार, आकाश राणा समेत अन्य मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version