दून की साक्षी ने पॉवर लिफ्टिंग में जीता गोल्ड

देहरादून(आरएनएस)। दिल्ली के बुराड़ी में सात से दस जून तक हुई नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में दून की साक्षी ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में 80 से अधिक महिला खिलाड़ी शामिल हुईं। साक्षी ने बताया कि उन्होंने 63 किलो में जूनियर वर्ग में हिस्सा लिया। इसमें उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़, यूपी, तेलंगाना, ओडिशा समेत कई राज्यों के खिलाड़ियों पहुंचे थे। साक्षी देहरादून में खुड़बुड़ा मोहल्ला निवासी हैं। जिन्होंने दूसरी बार नेशनल खेला। इससे पहले नेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। साक्षी देहरादून की चकराता रोड स्थित एक पावर लिफ्टिंग एकेडमी में कोच अर्जुन गुलाटी से प्रशिक्षण लेती हैं।

शेयर करें..