दून की हिरेशा हुई मैनेज स्टार्ट अप अवार्ड-2022 से सम्मानित

विकासनगर। देहरादून निवासी और पछुवादून की उद्यमी हिरेशा वर्मा को मैनेज स्टार्ट अप अवार्ड-2022 से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान मशरूम उत्पादन को बढ़ावा देते हुए कई ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए भारत सरकार की ओर से हैदराबाद में दिया गया। उत्तराखंड से यह अवार्ड पाने वाली वे एकमात्र महिला हैं। मशरूम की खेती को स्टार्टअप के तौर पर अपनाने के लिए उन्हें इससे पूर्व भी कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड मिल चुके हैं। हिरेशा ने वर्ष 2013 में पछुवादून के छरबा में उच्च तकनीकी विधि से मशरूम का उत्पादन शुरू किया था। इन दिनों उनके मशरूम प्लांट से एक दर्जन ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। जबकि दो हजार के करीब लोग उनसे जुड़े हुए हैं, जिन्हें वे मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण भी दे रही हैं। उनके प्लांट में नौ तरह के मशरूम पैदा किए जाते हैं, जिससे सालाना डेढ़ करोड़ से अधिक का टर्न ओवर मिल रहा है। हिरेशा पछुवादून के साथ ही पूरे प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनी हुई हैं।


Exit mobile version