19/06/2024
दून के प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने वाले बदमाशों से मुठभेड़, 02 बदमाश घायल
हरिद्वार(आरएनएस)। देहरादून के रायपुर में प्रॉपर्टी डीलर रवि बडोला की गोलियां मारकर हत्या के आरोपी दो बदमाशों से पुलिस की बहादराबाद में मुठभेड़ हुई। पुलिस की जबावी फायरिंग से दो बदमाश घायल हो गए। देहरादून पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बुधवार को मीडिया को बताया कि रविवार को देहरादून में डोभाल चौक के पास गढ़वाली कॉलोनी लेन-14 में प्रॉपर्टी डीलर रवि उर्फ दीपक बडोला, उनके परिचित सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी पर फायरिंग हुई थी। आरोप है कि देवेंद्र शर्मा उर्फ सोने, उसके भाई मोनू और रामबीर निवासी मुजफ्फरनगर, योगेश निवासी ललसाना थाना गंगानगर मेरठ, मनीष कुमार सिंह निवासी ग्राम नारायणगढ़ थाना रेवती बलिया, अंकुश निवासी शिवलोक कॉलोनी देहरादून ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। अगले दिन रवि का शव नाले में मिला था।