दून के ध्रुव का वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयन

देहरादून(आरएनएस)। देहरादून निवासी ध्रुव नेगी का चयन चीन के नानचांग शहर में सोमवार से होने वाली बीडब्लूएफ विश्व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वहीं भारतीय टीम में अल्मोड़ा निवासी लोकेश नेगी का बतौर कोच चयन हुआ है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव का चयन टीम इवेंट और व्यक्तिगत इवेंट दोनों के लिए हुआ है। वह इससे पहले भी जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप और सब जूनियर एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लोकेश नेगी भी पूर्व में कई बार विदेशों में भारतीय टीम के कोच बनकर जा चुके हैं। ध्रुव वर्तमान में प्रकाश पादुकोण अकादमी बंगलौर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। दोनों के चयन पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न अशोक कुमार, संघ की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन आदि ने हर्ष जताया है।