Site icon RNS INDIA NEWS

अतिक्रमण अभियान के तरीके पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम को दिया ज्ञापन

देहरादून। प्रदेश में अतिक्रमण अभियान के तरीके पर आपत्ति करते हुए कांग्रेस ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन दिया और अभियान को तत्काल रोकने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने सीएम से कहा कि 50-50 वर्ष से बसे लोगों को हटाया जा रहा है और वो खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हो गए हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को सीएम से उनके कार्यालय में मुलाकात की। जसपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस कार्यवाही से जो लोग बेघर होकर सड़कों पर आ गए है, उन्हें आवासीय पट्टे दिए जाएं। कांग्रेस नेताओं ने सीएम से कहा कि राज्य में विभिन्न स्थानों पर पट्टे पर वर्षों से पहले बसे लोगों को भी अतिक्रमण अभियान में हटाया जा रहा है। यह गलत है। उन्होंने देहरादून में स्मार्ट सिटी के कार्यों पर भी सवाल उठाया। कहा कि देहरादून में स्मार्ट सिटी के नाम पर चल रहे निर्माण कार्यों के चलते पूरे शहर की सड़कें खुदी हुई हैं। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है। अब बरसात का सीजन शुरू होने वाला है परन्तु निर्माण कार्यों के चलते शहर की सभी नालियां बंद हैं। यदि बरसात ज्यादा हुई तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है। समय रहते ठोस व्यवस्थाएं की जाएं, जिससे लोगों को मुश्किलों से निजात मिल सके।
प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, दिग्विजय, हिमांशु आदि शामिल रहे।


Exit mobile version